लगन में शिवराज सिंह चौहान और साधना सिंह अपने समधी समधन के साथ रस्में शिवराज -साधन के छोटे बेटे विवाह समारोह सानंद संपन्न हो, इस हेतु नर्मदा मैया की पूजन की और सोहाग सामग्री अर्पित कर बेटे कुणाल और रिद्धि के सुखमय दांपत्य जीवन की कामना की। मंदिर में शुभ कार्य से पहले हरदौल महराज को निमंत्रण दिया जाता है। धर्मपत्नी साधना सिंह के साथ बेटे कुणाल के विवाह हेतु लाला हरदौल को घोड़े अर्पित कर आमंत्रित किया। मंदिर में मत्था टेकते शिवराज विजयासन माता के मंदिर में सपरिवार विवाह पूर्व की एक रस्म में बुधनी में सहभोज कार्यक्रम में अतिथियों का सम्मान करते हुए इस माटी से माय बनेगी और माय की पूजा होगी। समस्त महिलाओं के साथ खनमट्टी लेकर आते हुए। खनमट्टी लेकर आती साधना सिंह। आज अपनी सनातन परंपराओं के अनुसार मेरी धर्मपत्नी श्रीमती साधना सिंह परिवार की बहनों, बहुओं और बेटियों के साथ खनमट्टी लेने गईं। शिवराज सिंह चौेहान, साधना सिंह, बेटा कार्तिक और कुणाल।
MP के पूर्व सीएम शिवराज के दोनों बेटों की ग्रांड वेडिंग के पहले वाले रस्म रिवाजों को देखिए तस्वीरों में।

Congratulations sir
You are best cm in the world,aapki muskaan hi sab ka dil jit leti hai ,aapko bahut bahut badhai