
शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर-18 में लगी आग, अग्निशमन विभाग की त्वरित कार्रवाई
प्रयागराज। महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक बार फिर आग लगने की घटना सामने आई है। यह घटना शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर-18 में ओल्ड जीटी रोड पर तुलसी चौराहे के पास एक कैंप में हुई। आग लगने के बाद दमकलकर्मियों ने तत्परता से मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। इस घटना में कोई जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन एक टेंट जलकर राख हो गया।
पिछले हफ्ते भी हुई थी आग लगने की घटना
गुरुवार को महाकुंभ क्षेत्र के सेक्टर-8 स्थित भ्रष्टाचार निवारण संगठन के शिविर में भी अचानक आग लग गई थी। आग इतनी तेजी से फैली कि दमकलकर्मी जब तक आग पर काबू पाते, एक टेंट जलकर पूरी तरह से राख हो चुका था। आग की वजह से शिविर में रखा सामान भी जलकर खाक हो गया। अग्निशमन अधिकारियों ने इस घटना के बाद बताया कि आग लगने की वजह एक जलता हुआ अलाव था, जिसे कुछ लोग बिना बुझाए ही छोड़कर चले गए थे। हवा के कारण वह आग टेंट तक पहुंच गई और इसने भीषण रूप ले लिया।
कूड़े के ढेर में भी लगी आग
इस घटना के तुरंत बाद, नवप्रयागम पार्किंग में कूड़े के ढेर में भी आग लग गई, जिसकी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया। अग्निशमन अधिकारी प्रमोद शर्मा के मुताबिक, आग की वजह जलते हुए अलाव को छोड़ने से हुई।
इस आग की घटनाओं के बाद महाकुंभ मेला क्षेत्र में सुरक्षा और निगरानी को लेकर सवाल उठ रहे हैं, खासकर जब लोग अलाव जलाकर उसे बिना बुझाए छोड़ देते हैं, जिससे आग फैलने का खतरा बढ़ जाता है।