हिन्दू लड़की से शादी करने भोपाल कोर्ट पहुंचे मुस्लिम युवक की परिसर में ही की पिटाई

मप्र की राजधानी भोपाल में तब हंगामा हो गया, जब पत चला कि एक मुस्लिम युवक एक हिंदु लड़की को लेकर शादी करने के लिए आया है। इसकी जानकारी लगते ही संस्कृति बचाओ मंच समेत दूसरे हिंदुवादी संगठन के युवक कोर्ट परिसर में एकत्रित हो गए और उन्होंने युवक की पिटाई कर दी। जानकारी के अनुसार मामला भोपाल जिला कोर्ट परिसर का है, जहाँ शादी करने पहुंचे एक मुस्लिम युवक को कुछ लोगों ने लात घूसों से बुरी तरह पीटा। मंच के अध्यक्ष चंद्रशेखर तिवारी ने बताया कि एक मुस्लिम युवक एक हिन्दू लड़की को साथ लेकर कोर्ट मैरिज करने जिला अदालत पहुंचा था। इस​लिए हमने विरोध किया। हालांकि उन्होंने मारपीट से सीधे इंकार किया, लेकिन वायरल वीडियो से साफ पता चल रहा है कि जब शादी की प्रोसेस चल रही थी तभी किसी ने हिंदूवादी संगठन मौके पर आए और मारपीट की।

जैसा कि आप जानते ही है प्रेम का इजहार करने और उसे सेलिब्रेट करने वाला विशेष सप्ताह वैलेंटाइन वीक अब शुरू हो गया है। इसके बाद पहले इसका असर युवा प्रेमी जोड़ों में देखने को मिल रहा है, लेकिन इनके साथ मारपीट की घटनाएं भी सामने आ रही हैं। जानकारी के मुताबिक जिस प्रेमी जोड़े की पिटाई हुई, वह युवा प्रेमी जोड़ा नरसिंहपुर से शादी करने के लिए आज भोपाल कोर्ट पहुंचा था। लोगों ने बताया कि वो अपनी रिलेशनशिप को शादी में बदलना चाहते थे, युवक का नाम सैयद खान बताया जा रहा है, जबकि लड़की हिन्दू है, दोनों शादी से जुड़ी कोर्ट की प्रोसेस को पूरा कर रहे थे।

घटना के प्रत्यक्षदर्शी लोगों ने बताया कि युवक को शादी करने से पहले ही पकड़ लिया और उसका जुलुस निकालते हुए एमपी नगर थाने तक ले गए। यहां उसे पुलिस के हवाले कर दिया और युवती को भी वही छोड़ दिया। यहां युवती के माता–पिता को बुलाया। यह भी पता चला कि युवती माता पिता से झूठ बोलकर आई थी। स्कूल का बहाना करके युवती सैयद के साथ भागकर आ गई। एक जानकारी यह भी मिली कि युवती के माता–पिता अलग–अलग रहते हैं। इसीलिए सैयद के चक्कर में युवती फस गई और भागकर भोपाल आ गई। 

पुलिस मामले की जांच कर रही है और युवती की काउंसलिंग की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *