अक्षय की ‘वेल्कम टू द जंगल’ बनी गले की हड्डी! फंसी शूटिंग, अटकी रिलीज – पूरा बॉलीवुड हुआ परेशान

Share

मल्टीस्टारर फिल्म में दिखने वाले थे हंसी के पटाखे, पर अब फाइनेंस की बमबारी ने रोक दी रील की गाड़ी

बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार यानी अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वेल्कम टू द जंगल’ इन दिनों एक बड़े संकट से जूझ रही है। कॉमेडी और मस्ती से भरपूर यह मल्टीस्टारर फिल्म जहां एक तरफ दर्शकों के बीच जबरदस्त क्रेज बनाए हुए है, वहीं दूसरी ओर इसके मेकर्स की नींदें उड़ गई हैं। वजह है – पैसों की भारी किल्लत, जिसके चलते फिल्म की शूटिंग ठप पड़ी है।

फिल्म की शूटिंग दिसंबर 2023 में धमाकेदार तरीके से शुरू हुई थी, लेकिन अगस्त 2024 के बाद से कैमरा बंद है। बीते 9-10 महीनों में फिल्म के 2-3 शूटिंग शेड्यूल्स कैंसिल हो चुके हैं। खबरें हैं कि कलाकारों को अब तक फीस तक नहीं मिली है, जिससे सेट पर मायूसी और असमंजस का माहौल है।

‘वेल्कम टू द जंगल’ मशहूर ‘वेल्कम’ सीरीज की तीसरी फिल्म है, जिसे एक बार फिर कॉमेडी के दीवानों के लिए सजाया गया था। फिल्म में अक्षय कुमार के साथ नजर आने वाले थे बॉलीवुड के तमाम हंसी के सिरमौर – संजय दत्त, सुनील शेट्टी, अरशद वारसी, परेश रावल, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, और कृष्णा अभिषेक जैसे कॉमेडी किंग्स। वहीं, महिला कलाकारों की लिस्ट भी कम ग्लैमरस नहीं है – रवीना टंडन, लारा दत्ता, जैकलीन फर्नांडिज़, दिशा पटानी और वृही कोडवारा शामिल हैं।

सूत्रों की मानें तो अक्षय कुमार इस फिल्म में 80% हिस्सेदारी रखते हैं, जबकि बाकी का हिस्सा निर्माता फिरोज नाडियाडवाला और अन्य के पास है। दिलचस्प बात ये है कि नाडियाडवाला ने अब तक पूरे मामले पर कोई सार्वजनिक बयान नहीं दिया है। उधर, सितारों ने अपनी डेट्स तो दे रखी हैं, लेकिन शूटिंग कब शुरू होगी – ये सवाल सबके मन में घूम रहा है।

यह फिल्म अक्षय कुमार के 56वें जन्मदिन के मौके पर पिछले साल सितंबर में अनाउंस की गई थी और तभी से फैन्स इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। लेकिन अब लगता है, ‘वेल्कम टू द जंगल’ वाकई एक ऐसे जंगल में फंस गई है, जहां से बाहर निकलने के लिए या तो जादू चाहिए या बहुत सारा पैसा! अब देखना ये होगा कि क्या यह फिल्म अगले साल की हंसी की सौगात बनेगी, या बी-टाउन के लिए एक और अधूरी कहानी।

Scroll to Top