भोपाल, 24 मई 2025।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में आयोजित नीति आयोग की शासी परिषद की 10वीं बैठक में सहभागिता की। बैठक का विषय था — “विकसित राज्य फॉर विकसित भारत @2047”, जिसमें सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने भाग लिया।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के ‘विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत’ के विजन से प्रेरित होकर मध्यप्रदेश सरकार प्रदेश को देश के अग्रणी राज्यों की प्रथम पंक्ति में लाने के लिए पूरी तरह संकल्पित है। उन्होंने इस अवसर को भारत के भविष्य निर्माण की दिशा में ऐतिहासिक बताया और कहा कि यह बैठक ‘टीम इंडिया’ की भावना को मजबूत करती है।
डॉ. यादव ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर साझा किए गए अपने संदेश में लिखा कि प्रधानमंत्री जी के दूरदर्शी नेतृत्व में सभी राज्य एकजुट होकर विकसित भारत की दिशा में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश विकास और जनकल्याण की दिशा में नए आयाम स्थापित कर रहा है, और शासन के हर स्तर पर परिणामोन्मुखी कार्य संस्कृति विकसित की जा रही है।
मुख्यमंत्री ने यह भी रेखांकित किया कि मध्यप्रदेश न केवल बुनियादी ढांचे, निवेश, और जनसेवा के क्षेत्रों में प्रगति कर रहा है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण, सतत विकास और डिजिटल परिवर्तन जैसे क्षेत्रों में भी उल्लेखनीय कार्य कर रहा है।
बैठक में मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री से विभिन्न विकास योजनाओं पर मार्गदर्शन प्राप्त किया और भरोसा जताया कि केंद्र और राज्य की साझेदारी से ‘विकसित भारत @2047’ का सपना जरूर साकार होगा।
