NEWS KAND के लिए भोपाल से आदित्य बेडवाल की Report

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने भारत भवन में कला और संस्कृति के क्षेत्र में महत्वपूर्ण घोषणा की
भोपाल, 13 फरवरी 2025
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज भारत भवन के 43वें स्थापना दिवस पर आयोजित राज्य शिखर सम्मान समारोह में कला और संस्कृति के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले 15 कला मनीषियों को सम्मानित किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने भारत भवन में रंगमण्डल की पुनर्स्थापना की घोषणा की, जिसे कला प्रेमियों और रंगकर्मियों ने उत्साह के साथ स्वागत किया।

कला मनीषियों को राज्य शिखर सम्मान
समारोह में विभिन्न कला क्षेत्रों के 15 कला मनीषियों को शिखर सम्मान से नवाजा गया। इनमें साहित्य, संगीत, नृत्य, रंगकर्म, जनजातीय और लोक कला के क्षेत्र में योगदान देने वाले कलाकार शामिल थे। डॉ. उर्मिला शिरीष (भोपाल) को हिंदी साहित्य, महमूद अहमद सहर (उज्जैन) को उर्दू साहित्य, और डॉ. मिथिला प्रसाद त्रिपाठी (इंदौर) को संस्कृत साहित्य के लिए वर्ष 2022 के सम्मान से अलंकृत किया गया। इसके अतिरिक्त शास्त्रीय संगीत और नृत्य में योगदान देने वाली विदुषी कलाप्रेमियों को भी सम्मानित किया गया।

भारत भवन का सांस्कृतिक योगदान
मुख्यमंत्री ने कहा कि मध्यप्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित करने और उसे आगे बढ़ाने के लिए राज्य सरकार निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने भारत भवन को कला और संस्कृति का महत्वपूर्ण केंद्र बताते हुए रंगमण्डल की वापसी को एक नई शुरुआत माना। रंगमण्डल की पुनर्स्थापना से प्रदेश के रंगकर्मियों को नए अवसर मिलेंगे और थिएटर को नई ऊर्जा मिलेगी।
इस कार्यक्रम में संस्कृति मंत्री श्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी, भारत भवन के न्यासी अध्यक्ष श्री वामन केंद्रे और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों ने भी उपस्थित होकर कला विभूतियों का अभिनंदन किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री ने भारत भवन परिसर में आयोजित कला प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।