PM मोदी सातवीं बार फ्रांस पहुंचे: आज AI समिट में शामिल होंगे, भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि भी देंगे
PM नरेंद्र मोदी फ्रांस की राजधानी पेरिस पहुंच गए हैं। प्रधानमंत्री के सम्मान में फ्रांस सरकार ने 10 फरवरी को मशहूर एलिसी पैलेस में वीवीआईपी डिनर का आयोजन किया है। इसमें फ्रेंच प्रेसिडेंट मैक्रों समेत कुछ और देशों के नेता मौजूद रहेंगे। PM मोदी का यह दौरा 2 दिनों का है। वे यहां AI समिट में शामिल होंगे और राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ द्विपक्षीय बातचीत करेंगे। इसके बाद वे 12 फरवरी को अमेरिका दौरे पर रवाना हो जाएंगे। बता दें कि PM मोदी का यह सातवां फ्रांस दौरा है। आखिरी बार PM 2023 में फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस (बास्तिल डे) कार्यक्रम में शामिल होने गए थे।

महाकुंभ को लेकर CM डाॅ. मोहन यादव ने बुलाई आपात बैठक
प्रयागराज महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की परेशानियां कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। प्रशासनिक अधिकारी इनकी गाड़ियों को बिना किसी कारण पांच से सात घंटे तक रोक रहे हैं। दूसरी तरफ जबलपुर-रीवा-प्रयागराज मार्ग पर पेट्रोल पंप संचालकों ने अपने यहां बने वॉशरूम बंद कर दिए हैं। जिससे महिला श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जाम और श्रद्धालुओं के भूख-प्यास से बेहाल होने की स्थिति को देखते हुए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रीवा, सीधी, सतना के एसपी, कलेक्टर, आईजी संभागायुक्त की बैठक बुलाई है। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं के जाम में फंसे होने पर उन्हें भोजन, पानी और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराएं। बैठक में उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल भी रीवा से ऑनलाइन शामिल हुए।
CM यादव से भोपाल आकर मिले कॉमेडियन कपिल शर्मा
कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा सोमवार को भोपाल में मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर सीएम डॉ. मोहन यादव से मुलाकात की। दोनों के बीच करीब आधे घंटे तक चर्चा हुई। कपिल शर्मा ने सीएम को बताया कि वे एक फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में कुछ सप्ताह भोपाल में रहेंगे। कपिल शर्मा ने कहा कि भोपाल न सिर्फ खूबसूरत शहर है बल्कि पूरा मध्यप्रदेश प्राकृतिक सुंदरता से परिपूर्ण है। यहां फिल्म बनाने के लिए शासन-प्रशासन और सामाजिक स्तर पर अनुकूल वातावरण है। सीएम ने कपिल शर्मा को उनकी फिल्म के लिए शुभकामनाएं दी।
गुना में सिंधिया बोले – कांग्रेस के अंगूर खट्टे हैं
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने गुना दौरे के दौरान कहा कि कांग्रेस के अंगूर खट्टे हैं। कांग्रेस कभी EVM पर उंगली दिखाती है तो कभी लिस्ट पर उंगली उठाती है, पर कांग्रेस कभी खुद को उंगली नहीं दिखाती। जब हम किसी को उंगली दिखाते हैं, तो तीन उंगली अपनी तरफ ही होती हैं। उन्होंने कहा कि कठिनाई की स्त्रोत कांग्रेस खुद ही है। इसलिए देश की जनता ने कांग्रेस को ही विदा कर दिया है। दिल्ली में पिछले तीन चुनाव से कांग्रेस को एक सीट भी नहीं मिली है। अंतरात्मा में अवलोकन करने के बजाय आपको टोकेंगे, मुझे टोकेंगे। भूल जाते हैं, जब उंगली दिखाते हैं तो तीन उंगली अपनी तरफ होती हैं।
ममता कुलकर्णी ने छोड़ा महामंडलेश्वर का पद

किन्नर अखाड़े में विवाद के बीच ममता कुलकर्णी ने महामंडलेश्वर पद छोड़ दिया है। इस बात की घोषणा उन्होंने इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करके की है। ममता ने कहा, आज किन्नर अखाड़े में मुझे लेकर विवाद है। उसके चलते इस्तीफा दे रही हूं। मैं 25 साल से साध्वी हूं और आगे भी साध्वी रहूंगी। बता दें कि ममता को महामंडलेश्वर बनाए जाने पर योग गुरु बाबा रामदेव, बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने विरोध जताया था। ममता पर आरोप लगे कि उन्होंने 10 करोड़ रुपए देकर पदवी हासिल की। उन्हें प्रयागराज महाकुंभ में 24 जनवरी को महामंडलेश्वर बनाया गया था। ममता को नया नाम श्रीयामाई ममता नंद गिरि मिला था। करीब 7 दिन तक वह महाकुंभ में ही रहीं।
जमीन में गाड़ रखा था 940 किलो गांजा, जेसीबी से खुदवाना पड़ा
मध्यप्रदेश एसटीएफ ने डिंडौरी में तस्करों से 940 किलो गांजा पकड़ा। तस्करों ने गांजे को जमीन में गाड़ रखा था। एसटीएफ ने रविवार को स्टेट टाइगर फोर्स और एमपी पुलिस के साथ जेसीबी से जमीन खुदवाकर 7 क्विंटल से ज्यादा गांजा बरामद किया। इसके बाद सोमवार को भी पड़रिया गांव के नाले के पास से 90 किलो से ज्यादा गांजा बरामद किया है। एसटीएफ ने गांजा और जानवरों की खाल की तस्करी करने वाले गिरोह के सरगना को 3 नाबालिगों के साथ गिरफ्तार किया है। मुख्य आरोपी का नाम वकील साहब है। वह कटनी का रहने वाला है। आरोपियों के तार न सिर्फ मध्यप्रदेश बल्कि महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ तक फैले थे। आरोपियों के पास से 4 करोड़ रुपए का गैरकानूनी सामान मिला है। ये गिरोह न सिर्फ गांजा तस्करी में शामिल था, बल्कि जंगली जानवरों का भी शिकार करता था।
सौरभ, चेतन, शरद को रिमांड पर लेगी ईडी
आरटीओ के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा और उसके सहयोगियों को ईडी रिमांड पर लेगी। ईडी के आवेदन के बाद कोर्ट ने जेल पुलिस को तीनों ही आरोपियों सौरभ शर्मा, चेतन सिंह गौर और शरद जायसवाल को न्यायालय ने कोर्ट में पेश करने के आदेश दिए हैं। मंगलवार को सुनवाई के बाद तीनों को कोर्ट के आदेश पर पूछताछ के लिए ईडी के सुपुर्द किया जा सकता है।
तीनों आरोपियों के खिलाफ विशेष न्यायाधीश ईडी सचिन कुमार घोष ने ईडी ने याचिका लगाकर प्रोटेक्शन वारंट मांगा है। ईडी के अधिकारियों ने सोमवार को अदालत में याचिका पेश कर कहा कि आरोपी केंद्रीय जेल में न्यायिक हिरासत में बंद हैं। पूछताछ करने के लिए प्रोटेक्शन वारंट जारी कर केंद्रीय जेल के अधीक्षक को निर्देश दिए जाएं कि वह आरोपियों को अदालत में पेश करें। इसके बाद ईडी याचिका पर कोर्ट ने प्रोटेक्शन वारंट जारी कर केंद्रीय जेल के अधीक्षक को निर्देश दिए हैं कि वह आरोपियों को मंगलवार को अदालत में पेश करें।
एमपी को मिलेंगी 472 पीएम ई बसें, प्रोसेस कंप्लीट
मध्यप्रदेश को जल्दी 472 पीएम ई बसें मिल सकती हैं। इसके लिए मंजूरी मिल गई है। ये पीएम ई बसें कन्वर्जेंस एनर्जी सर्विसेस लिमिटेड के माध्यम से राज्य सरकार को मिलेंगी। जिसे नगरीय निकायों को संचालन के लिए सौंपा जाएगा। इन बसों के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी करने के बाद सीईएसएल ने राज्य शासन को बसों के मंजूरी की जानकारी दी है। जिसके बाद राज्य सरकार बसों को बुलाकर नगरीय निकायों को संचालन की जिम्मेदारी सौंपेगी। बता दें कि ग्रीन सेल मोबिलिटी प्राइवेट लिमिटेड एमपी में बसों की आपूर्ति करेगी। यह बसें 9 मीटर स्टैंडर्ड फ्लोर एसी बसें होंगी। एमपी के लिए कुल 4588 ईवी बसों के लिए 14 मार्च 2024 को बस कांट्रेक्टर फॉर प्रोक्योरमेंट सप्लाई, आपरेशन एंड मेंटेनेंस बिड कराई गई थी। जिसे 2 जनवरी 2025 को मंजूरी दी गई है। बसों के संचालन के लिए 58.14 रुपए प्रति किमी के आधार पर मंजूरी दी गई है।
नेशनल गेम्स में देव मीणा ने पोल वॉल्ट में 5.32 मीटर के साथ बनाया नया रिकाॅर्ड
उत्तराखंड नेशनल गेम्स 2025 में मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन जारी है। सोमवार के मुकाबलों में मध्य प्रदेश ने मॉडर्न पेंटाथलान में 3 स्वर्ण और 1 रजत तथा एथलेटिक्स में 1 स्वर्ण और 2 रजत पदक जीते हैं। एथलेटिक्स के पोल वॉल्ट व्यक्तिगत पुरुष वर्ग में एमपी के देव मीणा ने ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया। उन्होंने 5.32 मीटर की छलांग लगाकर नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड स्थापित किया। इससे पहले यह रिकॉर्ड तमिलनाडु के सुब्रमणि शिवा (5.31 मीटर, नेशनल गेम्स 2022) के नाम था। बता दें कि मध्य प्रदेश को अभी तक कुल 58 पदक मिले हैं।