|| रेवत घुनावत, News Kand, नर्मदापुरम ||
शिक्षित बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसर
नर्मदापुरम, 27 फरवरी 2025
कलेक्टर नर्मदापुरम सोनिया मीना के निर्देशानुसार जिला प्रशासन और जिला रोजगार कार्यालय नर्मदापुरम द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए ‘युवा संगम रोजगार एवं स्वरोजगार मेला’ का आयोजन 05 मार्च 2025 को शासकीय कुसुम स्नातकोत्तर महाविद्यालय, सिवनीमालवा, जिला नर्मदापुरम में किया जाएगा। यह मेला शिक्षित बेरोजगारों को निजी क्षेत्र में रोजगार और स्वरोजगार के विभिन्न अवसर प्रदान करेगा।

रोजगार मेला में विभिन्न सरकारी और निजी संस्थाएं अपनी सेवाएं प्रदान करेंगी। इस मेले में स्टॉल्स लगाकर रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसरों के बारे में जानकारी दी जाएगी। जिला रोजगार अधिकारी ने जानकारी दी कि इच्छुक युवक और युवतियां अपना पंजीयन यहां क्लिक करें लिंक पर जाकर कर सकते हैं।
मेलें में ये विभाग होंगे शामिल
युवा संगम रोजगार एवं स्वरोजगार मेला में कई विभाग और संगठन भाग लेंगे, जो रोजगार और स्वरोजगार के विभिन्न अवसरों को प्रदान करेंगे। इनमें परियोजना अधिकारी नगरीय विकास एवं आवास विभाग, जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र, उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवाएं और पशु पालन विभाग, सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग नर्मदापुरम, पवारखेडा सहायक कृषि यंत्री कृषि अभियंत्रिकी विभाग, सहायक संचालक मछुआ कल्याण तथा कृषि विकास विभाग, सहायक संचालक मध्यप्रदेश पिछड़ा वर्ग और अल्प संख्या कल्याण विभाग, प्रबंधक राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, प्रबंधक राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन विभाग शामिल हैं।
प्रमुख कंपनियां एवं संस्थाएं होंगी उपस्थित
इस मेले में कई प्रमुख कंपनियां और संस्थाएं भी भाग लेंगी, जिनमें नहर (मंडीदीप), वर्धमान (मंडीदीप), ट्राइडेंट (बुदनी), मदरसन कंपनी (गुजरात), सम्हिता पी.एस.टी. इंडस्ट्री, भास्कर प्राइवेट लिमिटेड (मंडीदीप), यशस्वी ऐकैडमी (भोपाल), नवकिसान बायोटेक, प्रथम एजुकेशन (भोपाल), पुखराज, कौशल विकास केंद्र (जबलपुर), SIS सिक्योरिटी, एच.डी.एफ.सी. लाईफ, ऐक्सिस बैंक, आई.सी.आई.सी.आई बैंक, भारतीय जीवन बीमा, एम.आई.सी., काल्टिंग एंड डिजाइन, ग्लेसिओ, दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास योजना, फेम लाईट अप दि वर्ल्ड जैसी कंपनियां शामिल होंगी।

किस प्रकार होगा रोजगार मेला
यह मेला युवा संगम रोजगार एवं स्वरोजगार के अवसरों का पुलिंदा प्रस्तुत करेगा। इसमें प्रतिभागियों को रोजगार के लिए निजी कंपनियों और संगठनों से मार्गदर्शन मिलेगा, साथ ही स्वरोजगार से जुड़ी जानकारी भी प्रदान की जाएगी। विभिन्न विभाग और कंपनियां युवाओं को कौशल विकास, प्रशिक्षण और रोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए स्टॉल्स के माध्यम से जानकारी देंगे।
यह मेला विशेष रूप से उन युवाओं के लिए होगा जो अपने करियर को दिशा देने के लिए प्रयासरत हैं। इस मेले का आयोजन बेरोजगारी की समस्या को हल करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।
इस अवसर पर जिला प्रशासन और रोजगार कार्यालय की पूरी टीम भी मौजूद रहेगी, जो प्रतिभागियों को मार्गदर्शन और सहायता प्रदान करेगी।