भोपाल में शुरू हुई इंटरनेशनल पुलिस स्पोर्ट्स मीट

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में सोमवार से शुरू हुई पाँच दिवसीय ’24वीं अखिल भारतीय पुलिस वाटर स्पोर्ट्स प्रतियोगिता’ में देशभर के पुलिस और अर्द्धसैनिक बलों के खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं।

भोपाल के प्रसिद्ध बोट क्लब में आयोजित इस प्रतियोगिता का उद्घाटन मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया। इस अवसर पर उन्होंने देशभर से आए खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और एक स्मारिका का विमोचन भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की सेवा के साथ-साथ खेलों में आपका समर्पण और परिश्रम न केवल आपके बल बल्कि पूरे देश के युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
इस आयोजन में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी शामिल हो रहे हैं, जिसमें केन्द्रीय बलों सहित 22 राज्यों की पुलिस टीमों और अर्द्धसैनिक बलों के खिलाड़ी प्रतियोगिता में भाग ले रहे हैं।
मध्यप्रदेश के पुलिस महानिदेशक कैलाश मकवाना समेत कई गणमान्य अधिकारी भी इस मौके पर उपस्थित रहे और खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया।
बोट क्लब के खूबसूरत वातावरण में आयोजित इस प्रतियोगिता में अंडमान निकोबार, असम, बिहार, चंडीगढ़, जम्मू-कश्मीर, केरल, महाराष्ट्र, मणिपुर, ओडीशा, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल, असम राइफल्स, सीमा सुरक्षा बल, सीआरपीएफ, आइटीबीपी और सशस्त्र सीमा बल जैसी टीमों की भागीदारी देखने को मिल रही है।
यह आयोजन न केवल खेलों का उत्सव है, बल्कि भारत की विविधता और समरसता का प्रतीक भी बनता है। हम उम्मीद करते हैं कि यह प्रतियोगिता सभी खिलाड़ियों को न केवल शारीरिक पराक्रम बल्कि मानसिक दृढ़ता को भी साबित करने का एक बेहतरीन मंच प्रदान करेगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *