– छोटे बेटे की वेडिंग वेलेंटाइन डे पर भोपाल से तो बड़े बेटे का विवाह पिता के जन्मदिन पर उदयपुर में होगा
न्यूज कांड के लिए सीहोर से हरिओम मीणा और उज्जैन से राजेंद्र सिंह की रिपोर्ट –

राजस्थान के झीलाें वाले शहर के जिस जल महल पैलेस में बालीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन की शादी हुई थी, अब वहीं मप्र के पूर्व सीएम और केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे कार्तिकेय फेरे लेंगे। दरअसल कार्तिकेय सिंह चौहान की सगाई लिबर्टी शूज के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुपम बंसल की बेटी अमानत बंसल के साथ सगाई हुई है। अमानत की फैमिली उदयपुर की रहने वाली हैं। ऐसे में शिवराज सिंह चौहान अपने बड़े बेटे की बारात उदयपुर लेकर जाएंगे और यहां उसी जल महल पैलेस में पूरी शादी होगी, जिसमें रवीना टंडन ने फेरे लिए थे।
केवल रवीना टंडन ही नहीं, बल्कि देश के बड़े उद्योगपति मुकेश अंबानी भी अपने परिवार की एक शादी का फंक्शन उदयपुर में कर चुके हैं। कई बड़े सेेलेब्रिटी इसी शहर को शादी के लिए पंसद करते हैं। कार्तिक की शादी का जश्न दो दिन तक चलेगा। यहां 5 और 6 को पूरा कार्यक्रम है। बता दें कि 5 मार्च को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का जन्मदिन भी है तो बेटे कार्तिकेय ने इसी दिन को चुना, ताकि तारीख यादगार बन जाए।
छोटे बेटे की शादी वेलेंटाइन डे पर, बीजेपी के एक पूर्व मंत्री भी कर चुके हैं ऐसा
शिवराज सिंह के छोटे बेटे की शादी भी खासी चर्चा में है। छोटे बेटे का नाम कुनाल चौहान है और उनका रिश्ता भोपाल के ही डॉक्टर इंदरमल जैन की पोती से तय हुआ है। उनकी होने वाली पत्नी का नाम रिद्धी है। कुणाल और रिद्धि एक साथ पढ़े हैं, ऐसे में कहा जा रहा है कि यह दोनों की लव मैरिज है। छोटे बेटे की शादी का मुहुर्त 14 फरवरी यानी वेलेंटाइन के दिन निकला है।
हालांकि वे डेस्टीनेशन वेडिंग की बजाय, भोपाल के वाना ग्रीन नामक मैरिज गार्डन और रिजार्ट से शादी कर रहे हैं। इस शादी की चर्चा पूरे देश में है और बुधनी में आज से इसके कार्यक्रम भी शुरू हो गए हैं। दोनों ही बेटों के साथ शिवराज सिंह चौहान ने करीब 30 हजार लोगों को सहभोज पर आमंत्रित किया और एक–एक व्यक्ति को समय दिया।