शीतलदास की बगिया में सफाई अभियान में किया श्रमदान, बड़ा बाग की बावड़ी के जीर्णोद्धार कार्य का किया निरीक्षण
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंगलवार सुबह भोपाल स्थित शीतलदास की बगिया पहुंचकर ‘जल गंगा संवर्धन अभियान’ के तहत बड़े तालाब के घाटों की सफाई में श्रमदान किया और सफाई मित्रों का सम्मान कर उन्हें “सफाई दूत” निरुपित किया। उन्होंने सफाई नौका में बैठकर घाट की सफाई कर रहे कर्मियों से चर्चा की और उनका उत्साहवर्धन किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जल संरक्षण केवल सरकार की जिम्मेदारी नहीं, बल्कि पूरे समाज, हर वर्ग और हर नागरिक की सामूहिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि जल की हर बूंद में जीवन है, अमृत है और भविष्य भी समाया है। जल को बचाना आज की जरूरत ही नहीं, बल्कि आने वाले कल के लिए हमारी जिम्मेदारी भी है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि जल स्रोतों की स्वच्छता और संरक्षण को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं।
बड़ा बाग की बावड़ी का निरीक्षण, गुणवत्ता और समय-सीमा में कार्य पूर्ण करने के निर्देश
श्रमदान के पश्चात मुख्यमंत्री बड़ा बाग स्थित ऐतिहासिक तीन मंजिला पुरानी बावड़ी पहुंचे। यहां नगर निगम द्वारा किए जा रहे जीर्णोद्धार कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी कार्य पूरी गुणवत्ता और तय समय-सीमा में पूरे किए जाएं। डॉ. यादव ने कहा कि राज्य सरकार “विरासत से विकास” की सोच के साथ पुरानी जल संरचनाओं को पुनर्जीवित करने और संरक्षित करने के लिए प्रतिबद्ध है।