
एम.पी. ट्रांसको में राष्ट्रीय लाइनमैन एवं राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का आयोजन
इटारसी में लाइनमैनों का सम्मान एवं सुरक्षा शपथ
नर्मदापुरम/05 मार्च, 2025: मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी (एम.पी. ट्रांसको) द्वारा 4 मार्च को राष्ट्रीय लाइनमैन एवं राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर इटारसी सहित प्रदेश के विभिन्न ट्रांसमिशन लाइन मेंटेनेंस कार्यालयों में कार्यक्रम आयोजित किए गए, जहां लाइनमैनों को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया और सभी ने ‘जीरो हार्म’ थीम पर सुरक्षा शपथ ली।
लाइनमैनों के योगदान को सराहा
टी.एल.एम. मुख्यालय इटारसी में आयोजित कार्यक्रम में एम.पी. ट्रांसको के अधीक्षण अभियंता श्री पी.एस. राघव की उपस्थिति में लाइनमैनों को उनके समर्पण और कठिन परिश्रम के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के अवसर पर ‘जीरो हार्म’ थीम पर सुरक्षा शपथ भी ली गई, जिससे सभी कर्मचारियों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी।
प्रबंध संचालक का संदेश
एम.पी. ट्रांसको के प्रबंध संचालक इंजीनियर सुनील तिवारी ने अपने संदेश में कहा कि प्रदेश भर में ट्रांसमिशन लाइनों की देखरेख के लिए लाइन मेंटेनेंस कर्मी 24×7 सजग रहते हैं। उनके निरंतर प्रयासों के कारण ही मध्यप्रदेश पावर ट्रांसमिशन कंपनी आज देश की सर्वश्रेष्ठ कंपनियों में से एक बन चुकी है। उन्होंने लाइनमैनों को प्रथम पंक्ति का कर्मी मानते हुए कहा कि वे जटिल भौगोलिक और विपरीत जलवायु परिस्थितियों की चुनौतियों को सहजता से स्वीकार कर अपने दायित्वों का निर्वहन करते हैं।
राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस का महत्व
राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस प्रतिवर्ष 4 मार्च को मनाया जाता है, जिसका उद्देश्य सुरक्षा और स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाना है। यह दिवस पहली बार 1966 में मनाया गया था, जब राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की स्थापना हुई थी।
इस प्रकार, एम.पी. ट्रांसको द्वारा आयोजित राष्ट्रीय लाइनमैन एवं राष्ट्रीय सुरक्षा दिवस के कार्यक्रम ने कर्मचारियों में सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने और लाइनमैनों के योगदान को मान्यता देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।