
इंदौर के बाणगंगा इलाके में फैक्ट्री संचालित करने वाले एक कारोबारी ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि, वह रात में अपनी फैक्ट्री पहुंचे और फांसी लगा ली। कर्मचारियों ने उन्हें देखा और तुरंत पुलिस को सूचना दी। बताया जा रहा है कि वह लंबे समय से परिवार को लेकर तनाव में थे, साथ ही कुछ पारिवारिक समस्याओं की बात भी सामने आई है।
बाणगंगा पुलिस के मुताबिक, मधुंचल रोलिंग फैक्ट्री के मालिक अनिल (65) पुत्र नंदकिशोर जैन, निवासी कंचन बाग, ने अपनी फैक्ट्री में सुसाइड कर ली। बुधवार रात वह फैक्ट्री पहुंचे, और करीब 11 बजे उन्हें ऑफिस में फंदे से लटका पाया गया। कर्मचारियों ने तत्काल उन्हें अरविंदो अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अनिल जैन इंदौर में मेट्रो प्रोजेक्ट के लिए माल की सप्लाई करते थे। इसके अलावा, उनका व्यापार कई बड़ी कंपनियों के साथ भी चलता था। अनिल का नाम इंदौर के बड़े कारोबारियों में शुमार था। पुलिस के अनुसार, अभी तक परिवार के बयान दर्ज नहीं हो सके हैं, लेकिन पारिवारिक विवाद के कारण वह तनाव में थे।