- – आईपीएस मीट के बीच चार एडीजी स्तर के आईपीएस अफसरों के तबादले किए। एक दिन पहले मीट में सीएम ने कही सायबर को लेकर यह बात।

आईपीएस सर्विस मीट के बीच गृह विभाग ने देर रात 4 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दए।परिवहन विभाग में चैकिंग के नाम पर अवैध वसूली के मामले में हटाए गए आईपीएस डीपी गुप्ता को एक माह बाद नई जिम्मेदारी सौंपी है। गुप्ता को पिछले माह हटाया गया था। इसके बाद से उनके पास कोई जिम्मेदारी नहीं थी। अब उन्हें एडीजी सामुदायिक पुलिसिंग, आरटीआई, को ऑपरेटिव फ्रॉड, लोक सेवा गारंटी और पुलिस मैनुअल की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले, डीपी गुप्ता को परिवहन विभाग में चेकिंग के दौरान अवैध वसूली के आरोप में हटाया गया था। इस मामले के बाद से गुप्ता की कार्यशैली पर सवाल उठे थे। हालाँकि, अब उन्हें महत्वपूर्ण कार्यों की जिम्मेदारी सौंप कर राज्य सरकार ने उनके अनुभव का लाभ उठाने की कोशिश की है।

इसके अलावा 1992 बैच के आईपीएस अफसर एडीजी मनीष शंकर शर्मा को पुलिस मैनुअल पुलिस मुख्यालय से एडीजी रेल पुलिस मुख्यालय भोपाल की जिम्मेदारी दी गई है। वे पुलिस मैनुअल शाखा (ADG, Police Manual, PHQ, Bhopal) में 5 फरवरी 2021 से पदस्थ थे। बता दें कि मनीष शंकर शर्मा पूर्व मुख्य सचिव केएस शर्मा के बेटे हैं और इनके नाम पर एक देश में स्पेशल डे मनाया जाता है। उस दिन वहां अवकाश रहता है।

वहीं 1995 बैच की आईपीएस अफसर मीनाक्षी शर्मा (Ips Minakshi Sharma) को सामुदायिक पुलिस शाखा (community police) से ओएसडी (OSD) मप्र भवन (MP BHAWAN) नई दिल्ली बनाया गया है। इसके पहले आईपीएस अफसर मीनाक्षी शर्मा सीआईएसएफ (CISF) की आईजी भी रह चुकी हैं।

मप्र भवन में बतौर ओएसडी पदस्थ 1995 बैच के आईपीएस अफसर ए साई मनोहर (Ips a sai manohar) को एडीजी साइबर पुलिस बनाया गया है। उन्हें यह जिम्मेदारी सीएम मोहन यादव के बयान के बाद दी गई है। गौरतलब है कि शुक्रवार से शुरू हुई आईपीएस सर्विस मीट के दौरान पुलिस अधिकारियों ने आधुनिक पुलिस क्राइम पर विशेष सेशन बुलाया था। इस सेशन में बढ़ते हुए साइबर क्राइम के मामलों पर चर्चा की गई थी और पुलिस अधिकारियों को बदलते वक्त के साथ नए अपराधों से निपटने के लिए ट्रेनिंग दी गई थी। इस दौरान गृह विभाग ने आईपीएस अफसरों के तबादले की प्रक्रिया भी शुरू की और साईं मनोहर को एडीजी साइबर के रूप में पोस्ट किया गया।